‘कल हो ना हो’ के पूरे हुए 19 साल, करण जौहर सेट से शेयर की इन दिग्गज सितारों की थ्रोबैक फोटोज


Kal Ho Naa Ho Completed 19 Years: करण जौहर (Karan Johar) की साल 2003 में आई फिल्म ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) काफी लोकप्रिय रही. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने फैंस का खूब ध्यान खींचा. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अभिनीत इस फिल्म की कहानी, सितारों का अभिनय, गाने और डायलॉग्स ने हमारे दिल को छू लिया था.

आज इस फिल्म की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं. वास्तव में इस फिल्म की टीम और कल हो ना हो के निर्माता के लिए ये एक खास पल है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर किए हैं जिसे आज 19 साल पूरे हो गए हैं.

कल हो ना हो ने पूरे किए 19 साल

करण जौहर ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें से एक में शाहरुख खान खड़े होकर करण जौहर को देख रहे हैं जो कुछ पढ़ने में व्यस्त हैं. अगली तस्वीर में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा बेहद क्यूट का फेस बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह से सेट से करण जौहर ने सितारों की ये पुरानी फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए केजो ने एक खूबसूरत नोट लिखा है.

News Reels

उन्होंने लिखा है, ‘पूरे जीवन भर की यादें, दिल की धड़कन में! इस फिल्म ने इससे कहीं अधिक दिया, इसने मुझे खुशी, अटूट बंधन, कहानी कहने के लिए एक अलग लेंस दिया, और निश्चित रूप से- आखिरी फिल्म का सेट जिसमें मैं अपने पिता के साथ हो सकता था. और मैं इस फिल्म के लिए उनका हमेशा आभारी रहूंगा! #19YearsOfKalHoNaaHo.’


करण जौहर का इमोशनल पोस्ट

वर्कफ्रंट की बात करें शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘पठान’ है जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म से किंग खान पूरे चार साल साल बाद पर्दे पर अपना कमबैक करने जा रहे हैं. ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. शाहरुख के पास पाइपलाइन में ‘जवान’ और ‘डंकी’ फिल्म भी शामिल है. 

करण जौहर (Karan Johar) करीब 7 साल बाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अहम भूमिका में होंगे. इसके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

मशहूर एक्ट्रेस और ऑस्कर विनिंग सिंगर Irene Cara का निधन, 63 साल की उम्र में ली आखिरी सांस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *