करप्ट पुलिस ऑफिसर की रोचक कहानी है अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’, रिलीज हुआ सस्पेंस थ्रिलर ट्रेलर


Kuttey Trailer Out Now: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ‘कुत्ते’ के जरिए बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. अर्जुन कपूर की ये फिल्म काफी लंबे समय में से अपने टाइटल को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है.

सामने आया ‘कुत्ते’ फिल्म का ट्रेलर

मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुत्ते के ट्रेलर को शेयर किया है. फिल्म कुत्ते के ट्रेलर को देखने के बाद आपको डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की कमीने जैसी फिल्मों की याद आ जाएगी. इस फिल्म में 7 लोगों की कहानी को दिखाया गया है, जिसे सिर्फ एक ही चीज के पीछे पड़े हुए हैं, अब वो क्या है, इसके लिए फिल्म कुत्ते की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा.

वैसे ही फिल्म की टैगलाइन है कि ‘एक हड्डी और पीछे पडे़ हैं 7 कुत्ते.’ इतना ही नहीं कुत्ते के ट्रेलर से ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में करप्ट पुलिस ऑफिसर की कहानी को भी दिखाया गया है.  वहीं फिल्म कुत्ते में नक्सलियों के टच को भी दर्शाया गया है. ऐसे में अर्जुन कपूर की इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.  इस ट्रेलर के कैप्शन पर अर्जुन ने लिखा है कि- हटो कमीने, कुत्ते आ गए.

News Reels


कब रिलीज होगी ‘कुत्ते’

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoorकी फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) की रिलीज के बारे में बात करें तो ये फिल्म नए साल में 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा बॉलीवुड एक्टर कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, एक्ट्रेस तब्बू, कोंकणा सेन और राधिका मदान लीड रोल में मौजूद हैं. अर्जुन, कुमुद और तब्बू फिल्म ‘कुत्ते’ में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- विवादित बयान के चलते इस Kannada एक्टर से नाराज फैन, प्रोग्राम के बीच में फेंका जूता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *