कमाई के मामले में पति रणवीर से आगे हैं दीपिका, जानिए कितनी है नेट वर्थ


 Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दीपिका का आज बर्थडे है और वे 37 साल की हो गई है. डेनमार्क के कोपेनहेगेन में 5 जनवरी 1986 को जन्मी दीपिका पादुकोण ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं दीपिका की कमाई की बात करें तो वे बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दीपिका फिल्मों से ही नहीं बल्कि विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी जमकर कमाई करती हैं. यहां तक कि उन्होंने कमाई के मामले में पति रणवीर को भी पीछे छोड़ दिया है.

फिल्मों से कितनी कमाई करती हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं ऐसे में फिल्मों से वे मोटी कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं एक्ट्रेस की महीने की औसतन कमाई करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

सोशल मीडिया से कमाती हैं करोड़ो
दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जमकर कमाई करती हैं. उनके सोशल मीडिया पर 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम और कई दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से करोड़ों की कमाई करती हैं. इंस्टाग्राम पर किसी ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए दीपिका पादुकोण 1.5 करोड़ से ज्यादा वसूलती हैं.

दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ कितनी है
दीपिका पादुकोण आज बेशुमार दौलत की मालकिन हैं. उन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरू किया था और आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ की बात करें तो वे 40 मिलियन डॉलर या 330 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बता दे कि साल 2018 में फोर्ब्स इंडिया की अमीर सेलिब्रिटिज की लिस्ट में दीपिका पादुकोण चौथे नंबर पर थीं.

कईं कंपनियों में किया हुआ है इंवेस्टमेंट
दीपिका पादुकोण मनी माइंडेड हैं इसलिए फिल्मों के अलावा उन्होंने फर्नीटर रेंटल प्लेटफॉर्म से लेकर कॉस्मेटिक्स और स्किन केयर प्रॉडक्ट्स सेल करने वाली तकरीबन 6 कंपनियों में निवेश भी किया हुआ है. ये कंपनियां फर्लेंक, पर्पल, ब्लूस्मार्ट, एपिगैमिया, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस और फ्रंटरो शामिल हैं. यहां से भी दीपिका काफी कमाई करती हैं.  

ये भी पढ़ें:-Tara Sutaria -Adar Jain Breakup: आदर जैन से ब्रेकअप को लेकर पैपराजी ने Tara Sutaria से पूछे सवाल, पीछा छुड़ाकर भागीं एक्ट्रेस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *