कबीर खान की फिल्म में कार्तिक आर्यन बॉडी ट्रांफॉर्मेशन, बॉक्सर के रोल में दिखाएंगे दमखम!


Kartik Aaryan Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाई है. इस साल ‘भूल भूलैया 2’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले कार्तिक आने वाले समय में कई फिल्मों में दिखेंगे. कार्तिक की इन अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की एक फिल्म भी शामिल है. अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में कार्तिक एक बॉक्सर का रोल प्ले करेंगे. जिसके लिए एक्टर जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन का होगा बॉडी ट्रांफॉर्मेशन
अपनी फिल्मों के लिए कार्तिक आर्यन 100 प्रतिशत देते नजर आए हैं. ऐसे में अब पिंकविला की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कबीर खान की फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन होगा. इसके लिए मशहूर फिटनेस ट्रेनर राहुल भट्ट कार्तिक को ट्रेन कर रहे हैं.

आलम ये है कि राजकोट में कार्तिक आर्यन ने राहुल के साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. कबीर खान की इस अनटाइटल फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बॉक्सर का किरदार अदा करते दिखेंगे. दरअसल कबीर खान की ये फिल्म एक बायोपिक बताई जा रही है. जिसके निर्माता मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाल हैं. बीते समय में कार्तिक ने कबीर खान के साथ अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक
कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और भी कई फिल्मों में दिखेंगे. मौजूदा समय में कार्तिक एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं अगले महीने कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसके अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘शहजादा’ से कार्तिक दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.

News Reels

यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- ‘उन लोगों को कसकर गले लगाएं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *