कपिल शर्मा ने काजोल के साथ क्लिक की सेल्फी, फोटोज शेयर करते हुए लिखा ये खास कैप्शन


Kapil Sharma Selfie With Kajol: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) हमेशा चर्चा में रहता है. इस शो में सेलेब्स अपनी फिल्म या फिर वेब सीरीज का प्रमोशन करने के लिए आते रहते हैं. कपिल समेत शो के सभी कलाकार मेहमानों के साथ मिलकर खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इस बीच कपिल ने एक्ट्रेस काजोल (Kajol )के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

कपिल शर्मा ने शेयर की फोटोज

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी फोटो शेयर की है, जिसमें वह काजोल के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कपिल लाइट पर्पल हुडी में हैंडसम लग रहे हैं वहीं, काजोल व्हाइट कैजुअल फ्लोरल प्रिंट सूट में खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को कपिल ने क्लिक किया है. उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सबकी पसंदीदा काजोल. सलाम वेंकी के लिए आपको शुभकामनाएं मैम’.


फोटोज के साथ लिखा ये खास कैप्शन

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘मेरी ऑल टाइम फेवरेट के साथ.’ इसके साथ ही कपिल ने ‘जरा सा झूम लूं मैं’ गाना भी एड किया है.

कब रिलीज होगी ‘सलाम वेंकी’?

इन दिनों काजोल अपनी नई फिल्म सलाम वेंकी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वह पिछले कई दिनों से इस मूवी का जोरशोर से प्रमोशन करने में बिजी हैं. इसका निर्देशन रेवती ने किया है, जो 90 के दशक में खुद भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. ‘सलाम वेंकी’ में विशाल जेठवा, काजोल के बेटे के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले वह रानी मुखर्जी के साथ फिल्म मर्दानी 2 काम कर चुके हैं. ‘सलाम वेंकी’ 2 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी.

इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगी काजोल

रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म में भी नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काजोल का स्ट्रॉन्ग रोल होगा और ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में फ्लोर पर जाएगी. इब्राहिम अली खान की इस डेब्यू फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Salman Khan से पंगा लेना फोटोग्राफर को पड़ा था भारी, पिटाई करने के लिए निकल पड़े थे Shahrukh Khan





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *