‘कई ऑडिशन दिए-रिजेक्ट हुआ, स्टारकिड होने का नहीं मिला फायदा’, नेपोटिज्म पर बोले बाबिल


Babil Khan On Nepotism: हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. बाबिल की डेब्यू फिल्म ‘कला’ (Qala) की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, जिसकी वजह से बाबिल खान (Babil Khan) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. कला के प्रमोशन के दौरान हाल ही में बाबिल खान ने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही बाबिल ने ये भी बताया है कि उन्होंने कभी एक सुपरस्टार के बेटे होने का फायदा नहीं उठाया है. 

नेपोटिज्म पर बाबिल खान ने कही बड़ी बात

नेटफ्लिक्स फिल्म ‘कला’ की रिलीज के साथ बाबिल खान अपने परिवार की एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाने की शुरुआत करेंगे. अपनी फिल्म कला को प्रमोट करते वक्त बाबिल खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है- ‘गूगल या ट्विटर पर आप मेरे नाम के साथ नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) जैसे शब्दों को जुड़ता हुआ नहीं पाएंगे. क्योंकि मैंने कभी स्टार किड होने का फायदा नहीं उठाया.’

‘मैंने भी आम कलाकारों की तरह कई ऑडिशन दिए हैं और रिजेक्ट हुआ हूं. मेरी मां ने आज तक मेरे लिए काम मांगने के लिए किसी को फॉन कर के सिफारिश नहीं की है. अगर मैं ऑडिशन देने नहीं जाऊंगा तो घर पर मुझे मां से मार खानी पढ़ेगी. हमारी फैमिली का कल्चर है कि हमें ऑडिशन देकर सेलेक्ट होकर ही अपनी कामयाबी हासिल करनी है. अगर मैं सिफारिश से कोई फिल्म हासिल करूंगा तो ये मेरी फैमिली के कल्चर के खिलाफ होगा.’ 

News Reels

कब रिलीज हो रही है बाबिल खान की ‘कला’

पिता इरफान खान के निधन के बाद बाबिल खान ने मनोरंजन जगत में उनके नाम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है. हाल ही में बाबिल खान की पहली फिल्म ‘कला’ (Qala) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसके बाद से हर कोई बाबिल की तुलना इरफान से कर रहा है. मालूम हो कि बाबिल खान (Babil Khan) की फिल्म ‘कला’ 2 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में बाबिल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी लीड रोल में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *