नई दिल्ली. दिल्ली के कंझावला (Delhi Kanjhwala case) में करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटकर मौत के घाट उतारी गई युवती मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने जांच की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में जान गंवाने वाली पीड़िता की दोस्त पर सवाल उठाए हैं.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले में जब पुलिस ने अंजलि की दोस्त (Anjali’s friend) को पकड़ा तो वह टेलिविजन पर आकर मृत अंजलि के बारे में ऊल-जलूल बातें कर रही है. स्वाति ने आगे कहा कि जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गयी, उसपर कैसे विश्वास किया जा सकता है?
पीड़ित लड़की को किया जा रहा बदनाम
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, ‘अंजलि की दोस्त टीवी पर बार बार यही कह रही है कि अंजलि की ही गलती थी, तो मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसी दोस्त है, इसकी दोस्त इसके सामने गाड़ी के नीचे आ गई, वह रो रही थी, चिल्ला रही थी, ये लड़की वहां से भाग खड़ी होती है और घर में आकर सो जाती है. इसने किसी को जानकारी देना जरूरी नहीं समझा. न पुलिस को बताया और न ही अंजलि के माता-पिता को बताया. उस समय ये स्कूटी उठाकर गाड़ी का पीछा भी कर सकती थी, कोशिश तो कर सकती थी. एक तो इस लड़की ने कुछ किया नहीं. ऊपर से जब से पुलिस इसके पास गई है ये बार बार अंजलि को बदनाम करने वाली बातें कह रही है.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
अंजलि की दोस्त की हो जांच
स्वाति मालीवाल ने कहा कि अंजलि ने बहुत ही दर्दनाक मौत झेली है. 12 किलोमीटर तक वह दिल्ली की सड़कों पर घसीटी गई और दिल्ली की सड़क से उसकी नग्न अवस्था में लाश मिली है. जो भी दोषी हैं उनको फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं ये लड़की जो खुद को अंजलि की दोस्त कह रही है, उसकी भी जांच होनी चाहिए.
पांडव नगर में भी लड़की के अपहरण की कोशिश
वहीं दिल्ली के पांडव नगर में लड़की के अपहरण की कोशिश मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेने के बाद बताया कि एक शख्स ने एक लड़की को जबरदस्ती अपनी कार में खींचने और उसका अपहरण करने की कोशिश की. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. लड़की को चोटें आई हैं और उसने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी किया है और एफआईआर की कॉपी के साथ मामले में गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है. आयोग ने लड़की को मुहैया कराई गई सुरक्षा का ब्योरा भी मांगा है. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस प्रकार के मामले रोज देखने को मिल रहे हैं. पता नहीं महिलाओं और बच्चियों पर यह अत्याचार कब रुकेगा. ऐसे मामलों से निपटने के लिए हमें अपनी व्यवस्था को और प्रभावी और मजबूत बनाने की जरूरत है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. लड़की को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि उस शख्स ने एसिड हमले की धमकी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Butal murder, Delhi news, Swati Maliwal
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 14:24 IST