‘औरतों को पीटने वाला दरिंदा…’ सलमान खान के खिलाफ फिर भड़की एक्स गर्लफ्रेंड, किए ऐसे खुलासे


Somy Ali Attack On Salman Khan: पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिए हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर  बिना नाम लिए सलमान खान के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए एक्टर को अपशब्द भी कह डाले हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक उन्हें डराया धमकाया जा रहा है.

वॉयलेंट बॉयफ्रेंड थे सलमान खान
सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान पर हमला करते हुए पुराने चिट्ठे खोलने का दावा किया. उन्होंने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि सलमान खान एक हिंसक बॉयफ्रेंड थे जो उन्हें सिगरेट से जलाते थे. 

सोमी अली का चौंकाने वाला बयान
सोमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “और भी बहुत कुछ आने वाला है! भारत में मेरे शो पर रोक लगाओ फिर मुझे पुलिस केस करने की धमकी दो, तुम सिर्फ एक बकवास कायर का टुकड़ा हो…तुम्हारे वकील भाड़ में जाएं! मेरे पास 50 वकील हैं जो मुझे सिगरेट के जलाने, शारीरिक शोषण और आपके द्वारा मेरे साथ किए गए लौंडेबाज़ी से बचाने के लिए हैं और यह कई सालों तक चला था…तो जाओ..”

सलमान के सपोर्ट्स को लगाई लताड़
सोमी ने अपनी एक दूसरी पोस्ट में सलमान खान को एक हिंसक प्रेमी बताते हुए लिखा, “तुम एक वॉयलेंट सुअर हो.. और धिक्कार है उन सभी एक्ट्रेसेस पर जो ऐसे शख्स को सपोर्ट करती हैं जिसने कई महिलाओं को पीटा है. धिक्कार है उन एक्टर्स पर भी जो ऐसे इंसान को सपोर्ट करते हैं.. अब जंग शुरू हो चुकी है.. #truth #letsdoit #betterwatchoutsk #predator #womanbeater #its wartime #sadist।” 

News Reels

सोमी ने डिलीट कर दिया पोस्ट
बता दें कि, एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के खिलाफ इतना सबकुछ उगलने के बाद अचानक सोमी अली ने अपनी ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दी. हालांकि इससे पहले भी सोमी ने सलमान खान के खिलाफ कड़वे बोल बोले थे. एक्ट्रेस ने अपने पुराने रिलेशनशिप के टूटने की वजह सलमान खान का गुस्सैल होना बताया था. 

औरतों को पीटने वाला दरिंदा है
इसी साल अगस्त में सोमी ने सलमान को ‘वुमन बीटर’ भी कहा था. इंस्टाग्राम पर सोमी ने लिखा था, “महिलाओं को पीटने वाला और सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि कई औरतों को… कृपया उसकी पूजा करना बंद करें…वह एक बीमार कीटाणु है. *#uk है. आपको कुछ पता नहीं है.”

यह भी पढ़ें- अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं Karan Johar, बोले- ‘वो इस रोल को बखूबी निभा सकता है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *