ओयो को पहली छमाही में 63 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

होटल के कमरे मुहैया कराने वाले ऑनलाइन मंच ओयो ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 63 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) दर्ज किया है। आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटे ओयो ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी को अपने वित्तीय विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल-सितंबर 2022 की छमाही में उसका राजस्व 24 प्रतिशत बढ़कर 2,905 करोड़ रुपये

होटल के कमरे मुहैया कराने वाले ऑनलाइन मंच ओयो ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 63 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) दर्ज किया है।
आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटे ओयो ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी को अपने वित्तीय विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल-सितंबर 2022 की छमाही में उसका राजस्व 24 प्रतिशत बढ़कर 2,905 करोड़ रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

इस दौरान उसकी एबिटा आय 63 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 280 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
ओयो अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है और इसके लिए उसने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अर्जी लगाई हुई है। उसने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के अपने वित्तीय आंकड़ों की सूचना इसी संदर्भ में सेबी को दी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *