ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्‍त और कई डायवर्ट – goods train derailment in odisha many trains canceled and many diverted delsp – News18 हिंदी


नई दिल्‍ली. ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर भद्रक और कपिलास रोड रेलवे सेक्‍शन में आज सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हादसे की वजह ट्रैक अवरुद्ध हो गया है. राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया है. रेलवे ने इधर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्‍त तो कई को आंशिक रूप से निरस्‍त किया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जानें कौन-कौन सी ट्रेनें निरस्‍त और कौन सी डायवर्ट की गयी हैं?

ओडिशा में आज सोमवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गयी है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. रेलवे मंत्रालय ने भुवनेश्‍वर हावड़ा के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया है. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

आज ये ट्रेनें निरस्‍त हुईं

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

.12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
.12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
.12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
.12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
.18045 शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस
.08454/08453 कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल
.08441/08442 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल
.08412 भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल

ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्‍त :

.12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी.
.12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी.
.08411 बालासोर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल केनुआपाड़ा तक चलेगी और केंदुपाड़ा और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.
.12891 बंगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.
18021 खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें डायवर्ट हैं

. 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा.
. 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
. 22852 बेंगलुरु-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
. 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
.12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुड़ा के रास्ते चलाया जाएगा.
. 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
.12246 बैंगलोर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
.12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस को जखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
. 22305 बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
. 22808 चेन्नई-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा.
. 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस जाखपुरा-जरोली-टाटा होकर चलेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *