ओडिशा: गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टर ने किया रक्तदान, हो रही है तारीफ – praiseworthy doctor donated blood to save the life of a pregnant woman is being praised – News18 हिंदी


भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हाल में एक जरूरतमंद मरीज को स्वेच्छा से रक्तदान करने को लेकर एक डॉक्टर की तारीफ हो रही है. रक्ताधान चिकित्सा विभाग में तीन नवंबर को डॉक्टर देबाशीष मिश्रा ने गंभीर हालत वाली एक गर्भवती महिला को बी-निगेटिव रक्त का एक यूनिट दान दिया. इस महिला को 19 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. उस दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मिश्रा को इस गर्भवती महिला के लिए खून की अत्यावश्यक जरूरत का पता चला था. चूंकि उस समय वहां उसका (मरीज का) कोई रिश्तेदार नहीं था , तो ऐसे में डॉक्टर मिश्रा ने उसकी जान बचाने के लिए अपना रक्त देने की इच्छा प्रकट की.

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि रक्त बैंक में बी-निगेटिव रक्त उपलब्ध नहीं था. इस महिला का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा, ‘‘यदि मरीज को अभिष्ट रक्त नहीं मिलता तो उसकी जान जा सकती थी.’’ स्त्रीरोग विभाग में कुछ दिनों तक उपचार के बाद इस महिला रोगी को छुटटी दे दी गयी.

ये भी पढ़ें- जनरल बाजवा के परिजन महज 6 साल में बने अरबों रुपए के मालिक, पाकिस्तानी वेबसाइट का बड़ा खुलासा

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉक्टर) आशुतोष विश्वास ने डॉक्टर मिश्रा की नेकनीयती की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर न वकेल मरीजों का उपचार करता है बल्कि जरूरतमंद की मदद के लिए बहुत उदार भी रहता है. डॉ विश्वास ने कहा कि डॉक्टर मिश्रा ने एक मिशाल कायम की है.

Tags: AIIMS, Blood Donation, Odisha



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *