एसटीपीआई को चालू वित्त वर्ष में आईटी निर्यात में 10 से 12 फीसदी वृद्धि हासिल होने की उम्मीद


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में देशभर में उसके 63 केंद्रों से होने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यात में 10 से 12 फीसदी की वृद्धि होगी। एसटीपीआई के केंद्रों से 2021-22 के दौरान हुए आईटी निर्यात का मूल्य 6.28 लाख करोड़ रुपये था।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में देशभर में उसके 63 केंद्रों से होने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) निर्यात में 10 से 12 फीसदी की वृद्धि होगी।
एसटीपीआई के केंद्रों से 2021-22 के दौरान हुए आईटी निर्यात का मूल्य 6.28 लाख करोड़ रुपये था।
एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस वर्ष एसटीपीआई की इकाइयों से आईटी निर्यात में 10 से 12 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 305.61 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाला यह संगठन देश की आईटी कंपनियों और स्टार्टअप को समर्थन देता है। इसकी 12 से अधिक नए केंद्र खोलने की तैयारी है जिनमें से ज्यादातर दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में होंगे।
कुमार ने कहा, ‘‘हमारी 63 मौजूदा केंद्रों के अलावा 12 और केंद्र खोलने की तैयारी है।

ये सभी इकाइयां अगले वित्त वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएंगी।’’ उन्होंने बताया कि एसटीपीआई कस्बों में आईटी एवं आईटी सक्षम सेवाओं के परिवेश को मजबूत करना चाहता है तथा इसके 63 मौजूदा केंद्रों में से 55 दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में हैं। इसके अलावा जो 12 नए केंद्र बनने जा रहे हैं उनमें से 11 छोटे शहरों में होंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *