एयरटेल ने गुवाहाटी में 5जी सेवाएं शुरू की, 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवा का आनंद ले सकेंगे


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

बयान में कहा गया है, ‘‘नेटवर्क का व्यापक विस्तार होने तक 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च-गति की सेवा एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एयरटेल ने बयान में कहा ग्राहकों को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और विस्तार कर रही है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, सेंसेक्स 518.64 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद

बयान में कहा गया है, ‘‘नेटवर्क का व्यापक विस्तार होने तक 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च-गति की सेवा एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, नवीनतम तकनीक शहर के चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है।’’
कंपनी ने कहा कि ‘एयरटेल 5जी प्लस’ उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *