ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर भड़के अनुपम खेर, बोले – ‘इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है’


Anupam Kher Reaction On Richa Chadha Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को गलवान वैली को लेकर ट्वीट करना बहुत भारी पड़ रहा है. शुरुआत में सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई और अब बड़े सितारे भी उनके विरोध में उतर गए हैं. अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और उनकी हरकत को शर्मनाक बताया है.

अनुपम खेर ने दिया रिएक्शन
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है’. अब अनुपम खेर के इस ट्वीट पर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए लिख रहे हैं कि हमें आप पर गर्व है.

News Reels

अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी
ऋचा चड्ढा ने मामला बिगड़ता देख अपने ट्वीट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद भी ये मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. कल ही की बात है जब अक्षय कुमार ने ट्विटर का सहारा लिया और लिखा कि वह ऋचा के ट्वीट को देखकर ‘आहत’ हैं. उन्होंने ऋचा के अब डिलीट हो चुके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और निराशा जताई. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था कि कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *