ऋचा चड्ढा के गलवान विवाद के बीच परेश रावल का ये ट्वीट हुआ वायरल, इंडियन आर्मी पर दिया बयान


Paresh Rawal On Richa Chadha:  हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के गलवान मामले पर किए गए कंट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद से माहौल काफी गर्माया हुआ है. हर तरफ ऋचा चड्ढा की आचोलन की जा रही है और तमाम फिल्मी सितारे एक्ट्रेस के बयान की कड़ी निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में अब ऋचा चड्ढा के गलवान मामले पर विवादित ट्वीट के बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार परेश रावल (Paresh Rawal) का एक ट्वीट बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में परेश इंडियन आर्मी के बारे में बात कर रहे हैं.

परेश रावल ने भारतीय सेना के लिए कही ये बात

सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को भारतीय सेना के शहीदों के शहादत का अपमान करने का आरोपी बताया जा रहा है. इस बीच परेश रावल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल इंडियन आर्मी को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में परेश रावल ने लिखा है कि- ‘भारतीय सशस्त्र बल, आप हैं तो हम हैं.’ इस ट्वीट के जरिए परेश रावल भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि इशारों ही इशारों में परेश रावल ने बगैर नाम लिए ऋचा चड्ढा को देशभक्ति का पाठ पढ़ा दिया है.

परेश रावल से पहले ऋचा के मसले के पर सुपरस्टार अक्षय कुमार, के के मेनन और अनुपम खेर जैसे तमाम दिग्गज भारतीय सेना की महत्वता और देश की सुरक्षा में अहम योगदान का जिक्र कर चुके हैं. ये पहला मौका नहीं है जब परेश रावल ने भारतीय सेना के लिए कोई बात कही है, इससे पहले भी कई मौकों पर परेश इंडियन आर्मी के लिए सम्मान की भावना जाहिर कर चुके हैं.

News Reels

इस फिल्म में नजर आएंगे परेश रावल

वहीं गौर करें परेश रावल (Paresh Rawal) के वर्कफ्रंट की तरफ तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. दरअसल कार्तिक आर्यन की शहजादा में परेश रावल अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी. इसके बाद परेश रावल अपनी सुपरहिट फिल्म की फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त यानी ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Arjun Rampal: जब नेशनल अवार्ड जीतने वाले मशहूर एक्टर का जुड़ गया था इस केस में नाम, जानें किस केस में आया था नाम  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *