उदयपुर: 50 फेवीक्विक की बोतल, सीसीटीवी फुटेज… दोहरे हत्याकांड मामले में तांत्रिक गिरफ्तार – udaipur 50 feviquik bottles cctv footage tantrik arrested in double murder case – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

उदयपुर दोहरे हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझी, पुलिस ने किया तांत्रिक को गिरफ्तार
पुलिस का दावा, तांत्रिक ने पूछताछ में स्‍वीकार किया कि उसने ही किए दोनों मर्डर
केलाबावडी के जंगल में मिले थे सरकारी अध्यापक और उसकी महिला मित्र के शव

उदयपुर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने मंगलवार को उदयपुर में एक तांत्रिक को गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि गोगुंदा थाना क्षेत्र के केलाबावड़ी के जंगलों में 18 नवंबर को सरकारी अध्यापक और उसकी महिला मित्र के निर्वस्त्र शव पाये गये थे. उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों ही शादीशुदा थे और मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा था. उनके अनुसार शवों के मिलने के बाद करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया एवं 200 लोगों से पूछताछ की गई.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में हत्या करने का जुर्म कबूल किया. उन्होंने बताया कि कुमार पिछले 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित इच्छापूर्ण शेषनाग भावजी मंदिर में रहकर लोगों को कष्ट निवारण के लिए ताबीज बना कर देता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका सोनू कवर और मृतक राहुल मीणा के परिजन भी इस मंदिर में आते-जाते रहते हैं तथा मंदिर के दर्शन के दौरान ही राहुल और सोनू कंवर की दोस्ती हुई थी.

तांत्रिक को डर था कि उसका नाम खराब हो जाएगा 

आपके शहर से (उदयपुर)

उन्होंने बताया कि राहुल अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था जिसके बाद उसने (पत्नी ने) तांत्रिक से मदद मांगी तो तांत्रिक ने सोनू कवर से संबंधों के बारे में उन्हें बता दिया. पुलिस के अनुसार जब राहुल और सोनू को इस बारे में पता चला तो वो तांत्रिक से नाराज हो गये और उन्होंने उसे बदनाम करने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि भक्तों में बना बनाया नाम एवं पहचान खराब होने के डर से तांत्रिक ने दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और उसने बाजार से 50 के करीब फेवीक्विक इकट्ठा कर ली.

पुलिस रिमांड पर लेकर हो रही है तांत्रिक से पूछताछ 

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर की शाम तांत्रिक ने राहुल और सोनू को बुलाया और उन्हें एकांत जगह पर ले गया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर दोनों जब शारीरिक संबंध बना रहे थे तो वह दूसरी तरफ चला गया तथा फिर उसने इस दौरान फेवीक्विक की बोतल दोनों के ऊपर उड़ेल दी. पुलिस के मुताबिक बाद में चाकू और पत्थर से वार कर वह दोनों की हत्या कर वहां से निकल गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के शव 18 नवंबर को मिले थे. तांत्रिक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है.

Tags: Double Murder, Rajasthan police, Udaipur news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *