‘इसे कम बैक मत कहना..’ डिलीवरी के 2 महीने बाद ही काम पर लौटीं सोनम कपूर ने दिया पावरफुल मैसेज


Sonam Kapoor Back To Work: हाल में ही मां बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने काम पर वापसी कर दी है. एक्ट्रेस ने बॉस लेडी अंदाज में अपना वर्किंग मोड ऑन करते हुए लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. सोनम ने अपनी डिलीवरी के दो महीने बाद ही काम शुरू कर दिया है. लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं. 

मैटेरनिटी लीव छोड़ सोनम की काम पर वापसी

सोनम कपूर ने इसी साल 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु को जन्म दिया था. फिलहाल, सोनम का बेटा दो महीने को हो गया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बेटे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मदरहुड के बीच सोनम अब धीरे-धीरे काम की शुरुआत कर रही हैं. एक्ट्रेस लंबी मैटरनिटी लीव छोड़कर अपनी डिलीवरी के 63 दिनों के बाद ही काम पर लौट आई हैं. आज 22 नवंबर को सबसे पहले तो सोनम कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. यहां सोनम एकदम क्लासी अवतार में दिखीं. 

न्यू मम्मी सोनम का क्लासी अवतार

News Reels

अब इंस्टाग्राम पर रिया कपूर ने सोनम की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिनमें सोनम लाइट शेड ब्राउन और ब्लैक कलर के आइटफिट में नजर आ रही हैं. नाइकी और राइज टॉक कॉम के लिए करवाए इस फोटोशूट में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं. आउटफिट की बात करें तो सोनम ने ब्लैक पैंट, लॉन्ग टीशर्ट और ब्राउन लॉन्ग जैकेट कैरी किया है, न्यूड मेकअप, गोल्डन एक्सेसरीज और जूड़ा बनाकर इस लुक को कंप्लीट किया है. 


सोनम कपूर की तस्वीरें शेयर करते हुए बहन रिया कपूर ने एक पावरफुल मैसेज भी दिया है. वह मां बनने के बाद एक्ट्रेस के काम पर लौटने को एक कमबैक न कहने की अपील कर रही हैं. सोनम की तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन लिखा, ‘इसे कोई कमबैक मत कहना..”

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एयरपोर्ट लुक की फोटोज भी शेयर की हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. सोनम ने लाइट ग्रीन शेड् का प्रिटेंड ड्रेस पहना था, इसमें पर एक्ट्रेस ने ब्लैक लॉन्ग जैकेट कैरी किया था. इस लग्जरी लुक में सोनम के ब्लैक हाई हील्स बूट्स ने चार चांद लगा दिए थे.  एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ बेटा वायु और पति आनंद आहूजा नहीं नजर आए. 


यह भी पढ़ें- शतरंज की रानी सा है नोरा फतेही का नूर, व्हाइट एंड ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में एक्ट्रेस लगीं हूर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *