इमरान खान का बड़ा फैसला, पीटीआई के सदस्य सभी असेंबली से देंगे इस्तीफा


हाइलाइट्स

रावलपिंडी में एक हेलीकॉप्टर से पहुंचे इमरान, कर्बला की लड़ाई याद दिलाई
इमरान बोले- जीना चाहते हैं तो मौत का खौफ छोड़ दो

रावलपिंडी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को रावलपिंडी में रैली के दौरान बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पंजाब और केपीके विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि हम सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने जा रहे हैं. हम इस व्यवस्था का हिस्सा नहीं रहने जा रहे हैं. इमरान खान ने कहा कि मैं इस देश के लिए खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा.

इमरान खान ने आरोप लगाया कि इस महीने की शुरुआत में उनकी हत्या के नाकाम प्रयास में शामिल ‘‘तीन अपराधी’’ उन्हें फिर से निशाना बनाने की ताक में हैं. रावलपिंडी में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनका मौत के साथ करीबी सामना हुआ था और उन्होंने अपने ऊपर हमले के दौरान गोलियों को सिर के ऊपर से गुजरते हुए देखा था.

रावलपिंडी में एक हेलीकॉप्टर से पहुंचे इमरान, कर्बला की लड़ाई याद दिलाई
उन्होंने कर्बला की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा ‘‘डर पूरे देश को गुलाम बना देता है. कर्बला में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने अपने समय के अत्याचारी शासक के खिलाफ आवाज उठाई थी.’’ खान, शनिवार को रावलपिंडी में एक हेलीकॉप्टर से पहुंचे. उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी थी. पूर्व प्रधानमंत्री खान ने कहा कि जब वह लाहौर से निकल रहे थे तो सभी ने उन्हें सलाह दी कि वह अभी घायल हैं, इसलिए ना जाएं क्योंकि इससे खतरा हो सकता है.

इमरान बोले- जीना चाहते हैं तो मौत का खौफ छोड़ दो
खान ने कहा कि वह इसलिए आगे बढ़े क्योंकि उन्होंने मौत को करीब से देखा था. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप जीना चाहते हैं, तो मौत का खौफ छोड़ दें.’’ खान ने कहा कि राष्ट्र एक ‘‘निर्णायक बिंदु’’ और ‘‘चौराहे’’ पर खड़ा है, जिसके सामने दो रास्ते हैं- एक रास्ता दुआओं और महानता का है जबकि दूसरा रास्ता अपमान और विनाश का है. वह देश में जल्द आम चुनाव की मांग करते हुए ‘लॉन्ग मार्च’ का नेतृत्व कर रहे हैं.

Tags: Imran khan, Pakistan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *