आरोप: सचिन पायलट को बदनाम करने के लिए गुर्जर नेताओं का सहारा ले रहा है गहलोत गुट – ashko gehlot group support gujjar leaders defame sachin pilot bharat jodo yatra – News18 हिंदी


जयपुर. सचिन पायलट कैंप के मंत्री और विधायकों ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके गुट पर बड़ा हमला बोला है. पायलट कैंप के नेता और गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा सचिन पायलट को अभिमन्यु की तरह घेरा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें शकुनि की भूमिका नहीं निभानी चाहिए.

पायलट कैंप की ओर से गहलोत गुट पर इस हमले की वजह है गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता विजय बैंसला का वह ऐलान, जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को वह राजस्थान में नहीं घुसने देंगे जब तक कि वे सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान ना कर दें और गुर्जरों की आरक्षण से जुड़ी लंबित मांगें पूरी न कर दें.

पायलट कैंप के राजेंद्र गुड्डा और विधायक इंद्राज गुर्जर ने आरोप लगाया है कि विजय बैंसला दूसरों के हाथों में खेल रहे हैं और यह सचिन पायलट को बदनाम करने की साजिश है. दोनों नेताओं ने कहा कि साजिश के पीछे वही लोग हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता का नोटिस दिया था. उनका इशारा स्पष्ट तौर से गहलोत के नजदीकी शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ पर था. गुड्डा और गुर्जर ने आरोप लगाया कि इस साजिश के पीछे वही हैं, जिनकी तस्वीर विजय बैंसला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, गहलोत के नजदीकी मंत्री धर्मेन्द्र राठौड़ की विजय बैंसला के साथ बैठक की एक तस्वीर वायरल हो रही है.

आपके शहर से (जयपुर)

दोनों नेताओं ने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है. विजय बैंसला बीजेपी के नेता हैं वह गुर्जर समाज को गुमराह करने की कोशिश ना करें. उन्होंने कहा कि अगर विजय बैंसला को विरोध करना है, तो जयपुर में सिविल लाइंस यानी मुख्यमंत्री आवास पर करें ना कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विरोध. दोनों ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट को बदनाम करने और उनकी छवि बिगाड़ने के लिए विजय बैंसला का इस्तेमाल टूल के रूप में किया जा रहा है.

पायलट गुट के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया इससे पहले भी विजय बैंसला के जरिए कुछ महीने पहले पुष्कर में एक कार्यक्रम में पायलट की छवि गुर्जर समाज के सामने बिगाड़ने की कोशिश की गई थी और उस कार्यक्रम में भी वही नेता शामिल थे जो अब साजिश रच रहे हैं. राजेंद्र गुड्डा ने कहा कि यह नोटिस वाले नेता कोशिश करेंगे कि राहुल गांधी की यात्रा में सचिन पायलट नजर ना आएं.

Tags: Ashok gehlot, Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, Sachin pilot



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *