आम लोगों के लिए 1 दिसंबर से सप्ताह में 5 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन – rashtrapati bhavan will open for common people 5 days a week from december 1 – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

आम नागरिकों के लिए खुलेगा राष्‍ट्रपति भवन
सप्‍ताह में 5 दिनों के लिए खुलेगा राष्‍ट्रपति भवन
ऑनलाइन स्‍लॉट बुकिंग कराने के बाद जा सकेंगे

नई दिल्‍ली. 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) आम लोगो के लिए सप्ताह में पांच दिन खुला करेगा. आम लोग बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति घूमने आ सकते है. लोगों के लिए हर दिन पांच समय तय किए गए हैं, जिन पर लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा कर सकते हैं. ये समय 10 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 12 बजे, 12 बजे से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से 3 बजे का समय रहेगा.

राष्ट्रपति भवन के अलावा लोग राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं. प्रत्येक शनिवार को लोग सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं.  http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. हालांकि गज़टेड छुट्टी के दिन लोगो के लिए ये सुबिधा बंद रहेगी.

राष्ट्रपति भवन में क्या देख सकते हैं 

राष्ट्रपति भवन के तीन हिस्से हैं, जहां आम आदमी के जाने की अनुमति है. एक तो राष्ट्रपति भवन का पहला सर्किट है, जिसमें दर्शकों को राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, अशोक हॉल, दरबार हॉल, लाइब्रेरी, ड्रॉइंग रूम, नवाचार आदि चीजें दिखाई जाती हैं. दूसरे सर्किट में म्यूजियम का हिस्सा है. इसमें आपको राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम दिखाया जाता है.

गार्ड सेरेमनी में आम आदमियों को प्रवेश दिया जाता है 

तीसरा सर्किट गार्डंस का है, जिसमें मुगल गार्डन आदि शामिल है. इसमें राष्ट्रपति भवन के गार्डन दिखाए जाते हैं. इमारत में प्रवेश नहीं होता है. साथ ही ये सेक्शन कुछ वक्त के लिए खुलता है और फरवरी-मार्च में ही इसे खोला जाता है. वहीं गार्ड सेरेमनी के लिए भी राष्ट्रपति भवन में आम आदमियों को प्रवेश दिया जाता है और इसकी बुकिंग उस वक्त ही होती है.

Tags: Rashtrapati bhawan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *