Rashtrapati Bhavan
राष्ट्रपति भवन का दरवाजा आम लोगों के लिए खुल गया है। 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन में एंट्री ले सकते हैं। 5 दिनों तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। इसके लिए 5 स्लॉट बनाए गए हैं। आप अगर घुमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो सुबह के पहले स्लॉट में 10 बजे से 11 बजे और 11 से 12 बजे के बीच जा सकते हैं। इसके अलावा दोपहर के स्लॉट में 12 से 1, 2 से 3 बजे और तीन से चार बजे तक भवन में एंट्री कर सकते हैं।
कैसे टिकट बुक करें
शनिवार के दिन प्लान बनाते हैं तो आपके लिए ये ट्रिप काफी खास हो जाएगा। इस दिन 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के हॉल में चेंज ऑफ गार्ड समारोह देखने के लिए मिल जाएगा। आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि राषट्रपति भवन में एंट्री कैसे होगी। आपको बता दें, इसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जाए, यहीं टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 30 लोग ही जा सकते हैं।
आईडी प्रूफ अनिवार्य
भारतीय नागरिकता के सभी लोगों को किसी भी फोटो आईडी प्रूफ की मूल प्रति ले जाने की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर, विदेशी पर्यटकों को पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट साथ रखना होगा। वहीं आप अस्वस्थ हैं तो ट्रिप नहीं जाए। आमतौर उनके लिए जरुरी है जो महिलाए गर्भवस्था में हो।
परेशानी में करें संपर्क
किसी भी प्रश्न और यात्रा में सहायता के लिए, कृपया आगंतुकों से संपर्क करें’
प्रबंधन प्रकोष्ठ: दूरभाष: 011- 23013287, 23015321 विस्तार 4662; फ़ैक्स नहीं।
011- 23015246; ईमेल: रिसेप्शन-अधिकारी@rb.nic.in।