आधी कीमत में दवा, बुलडोजर तंत्र मुक्त दिल्ली… MCD चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी


नई दिल्ली. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र बुधवार को जारी कर दिया. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस मौके पर कहा कि अगर उनकी पार्टी निगम चुनावों में जीत हासिल करती है, तो आधी कीमत में दवा देने के लिए शीला दीक्षित स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी. इसके साथ ही घरेलू वर्करों को आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना भी लागू होगी. उन्होंने बताया कि शीला दीक्षित के नाम पर दो योजनाओं की शुरुआत होगी और बुलडोजर तंत्र मुक्त दिल्ली/ एमसीडी बनाएंगे… किसी घर या दुकान पर बुलडोजर चलने नहीं दिया जाएगा.

वहीं, घोषणापत्र जारी करने के दौरान दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी अजॉय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और बीजेपी ने दिल्ली का खराब कर दिया है. कुमार ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण, जहरीला पानी, जहरीली हवा है… कोई नया अस्पताल आम आदमी पार्टी ने 8 साल में नहीं बनाया है… प्रदूषित पानी से बच्चों की मौत हो रही है.’

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

Tags: AAP, Congress, Delhi MCD Election 2022, Mcd elections



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *