आदित्यनाथ ने जी20 नेताओं को उत्तर प्रदेश के उत्पाद भेंट करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया


ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद जी20 प्रतिनिधियों को भेंट करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का बुधवार को स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद जी20 प्रतिनिधियों को भेंट करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का बुधवार को स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश के स्टॉल का दौरा करने के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पाद अब वैश्विक स्तर पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी।
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री 20 देशों के प्रमुखों को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद भेंट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चरणबद्ध तरीके से एक समान चार्जिंग पोर्ट शुरू करने पर सहमत मोबाइल उद्योग: सरकार

इससे हमारे उत्पादों को वैश्विक पहचान मिल रही है।’’
स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि बीते पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
आदित्यनाथ कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले से एक उत्पाद की पहचान की तथा कलाकारों और विनिर्माताओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश का निर्यात 2017-18 के 86,000 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *