आजाद की पार्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी कांग्रेस, 150 से ज्यादा नेताओं की वापसी का दावा


हाइलाइट्स

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस पार्टी ने किया बड़ा प्‍लान
कश्‍मीर में 150 से अधिक नेताओं की घर वापसी की तैयारी
गुलाम नबी आजाद की पार्टी में शामिल हो गए थे ये नेता

नई दिल्‍ली.  कांग्रेस (Congress) हाल ही में बनी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में हैं. पार्टी सूत्रों का दावा है की आजाद (Gulam Nabi Azad) के साथ गए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद सहित लगभग डेढ़ सौ नेता घर वापसी करेंगे. इन नेताओं की राज्य की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से बात लगभग फाइनल हो गई है और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू कश्मीर में पहुंचने से पहले ये नेता कांग्रेस में वापसी कर लेंगे. कांग्रेस छोड़ काफी जोर शोर से अपनी पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद की पार्टी में भगदड़ मचती दिख रही है.

कांग्रेस को लेकर तल्ख बयान देने और गांधी परिवार पर हमले के बाद कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस बड़ा झटका देने की तैयारी में है. पार्टी सूत्रों का दावा है की अगले कुछ दिनों में आजाद की पार्टी के डेढ़ सौ नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे. इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री मनोहर लाल, पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित कई महत्वपूर्ण नेता शामिल हैं. ये नेता आजाद की पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. इन नेताओं की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकी के बाद आजाद ने इनको पार्टी से निकाल दिया था जिसके बाद इनके 100 से ज्यादा समर्थकों ने आजाद की पार्टी छोड़ दी.

अब तक आजाद को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं भेजा 
इस बीच कांग्रेस ने आजाद को भारत जोड़ो यात्रा की बाबत निमंत्रण देने के सवाल पर कहा है कि यात्रा सबके लिए खुली है और इसमें कोई भी आ सकता है, हालांकि बाकी नेताओं की तरह आधिकारिक रूप से अब तक आजाद को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण कांग्रेस ने नहीं भेजा है. इस बीच कांग्रेस के कई नेता आजाद के संपर्क में हैं और आजाद की घर वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा यूपी में, जनवरी के अंतिम सप्‍ताह में पहुंचेगी कश्‍मीर
आजाद पर दबाव बढ़ाने की रणनीति के तहत कांग्रेस इनके नेताओं को तोड़ रही है ताकि कमज़ोर आजाद बिना किसी शर्त पार्टी में वापस आने के लिए मजबूर हो जाएं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल यूपी में है और जनवरी के आखिरी हफ्ते के आस पास जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करेगी. फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पहले ही यात्रा में शामिल होने का एलान कर चुके हैं, बल्कि फारूख अब्दुल्ला तो 3 जनवरी को ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं. राहुल गांधी 30 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराकर भारत जोड़ो यात्रा का समापन करने वाले हैं.

Tags: Congress, Gulam Nabi Azad, Surgical Strike



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *