What is Addisons Disease: सुष्मिता सेन एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही एक शानदार स्पीकर भी हैं. उन्होंने पूरे देश में ही नहीं, विश्व भर में भी अपनी पहचान एक मजबूत महिला के तौर पर स्थापित की है. कई चैलेंजिंग रोल निभाकर ही सुष्मिता इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रही हैं. हालांकि, पिछले साल उन्होंने खुद से जुड़ी एक खबर देकर फैंस को चिंतित कर दिया था. सुष्मिता सेन ने खुलासा किया था कि वह एक गंभीर बीमारी का सामना कर चुकी हैं, जो जानलेवा है. इस डिजीज का नाम है एडिसन, जिसका इलाज करीब चार साल तक चला था.
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि 2014 में उन्हें पता चला कि वह एडिसन नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि यह उनके लिए काफी दर्दनाक दिन थे. इस बीमारी से लड़ने के लिए उन्हें स्टेरॉयड का ऑप्शन कोर्टिसोल दिया गया, जिसके उन्हें साइड इफेक्ट भी झेलने पड़े. इस बीमारी से बाहर आने के लिए उन्होंने योग का सहारा लिया और लगातार अपनी लड़ाई जारी रखी. तो आखिर क्या है ये एडिसन बीमारी, जिससे पूर्व विश्व सुंदरी चार सालों तक लड़ाई लड़ती रहीं? आईये आपको इस बीमारी और इसके लक्षणों और इलाज के बारे में बताते हैं.
एडिसन क्या है?
मायोक्लीनिक की खबर के अनुसार एडिसन एक खतरनाक बीमारी है. इसके होने पर एल्डोस्टेर ग्रंथियां अच्छे से काम करना बंद कर देती हैं, जिसके कारण एल्डोस्टेरोन और कोर्टिसोल जैसे हार्मोन्स की मात्रा शरीर में तेजी से कम होने लगती है. एडिसन बीमारी हार्मोन की अपर्याप्तता से जुड़ी होती है. यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जिसके होने पर धीरे-धीरे एड्रेनल की कमी होने लगती है. एक एक असामान्य रोग है. यह दुर्लभ बीमारी 1 लाख में से किसी एक को होती है. सही इलाज ना मिल पाने की स्थिति में यह जानलेवा भी हो सकती है.
सेकेंड हार्ट अटैक का जोखिम कम करती है फिजिकल एक्टिविटी, जानें क्या कहती है स्टडी
लक्षण
एडिसन बीमारी के लक्षणों की बात करें तो थकान, वजन बढ़ना, त्वचा का डल होते जाना, चिड़चिड़ापन, पेट में दर्द, स्ट्रेस, ब्लड प्रेशर में कमी और नमक खाने की तीव्र इच्छा होना ही इसके लक्षण में आते हैं. यह बीमारी तब होती है जब एड्रीनल ग्लैंड डैमेज हो जाते हैं.
कैसे करें बचाव
एडिसन बीमारी को वैसे तो होने से नहीं रोका जा सकता. लेकिन, एडिसोनियन के संकट से बचने के लिए आप कुछ जरूरी कदम जरूर उठा सकते हैं. जैसे अगर आप हमेशा थकान महसूस करते हैं, कमजोरी लगती है तो आप डॉक्टर से बात कर सकते हैं. खासकर उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं और अपनी दवा नहीं ले पा रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 18:15 IST