आखिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में हैं कौन ज्याद अमीर? नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग


The Total Net Worth Of Alia Bhat And Ranbir Kapoor: बॉलीवुड (Bollywood) में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की खूबसूरत जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. आए दिन ये जोड़ी लाइमलाइट में बनी रहती है. हाल ही में मां-बाप बनने वाले आलिया और रणबीर कपूर का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की अमीर जोड़ियों (Rich Couples) में लिया जाता है. आइए जानते हैं कि दोनों में से कौन ज्यादा दौलत का मालिक है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के जरिए मोटी फीस लेकर कमाई करते हैं. आलिया अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए की रकम लेती हैं तो वहीं उनके पति रणबीर कपूर अपनी एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए की मोटी फीस लेते हैं. इसके साथ दोनों ब्रांड्स के विज्ञापन से भी बेहतरीन कमाई करने के साथ दोनों अपने बिजनेस से भी शानदार मुनाफा कमाते हैं. डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की टोटल नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए के आस पास तो रणबीर कपूर की टोटोल नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए बताई जाती है.

आलीशान घर

इसके साथ दोनों ही सितारों के पास खुद के बहुत ही आलीशान घर हैं. जहां आलिया भट्ट के पास बांद्रा में 32 करोड़ रुपए का बंगला  है और कई अन्य प्रॉपर्टीज हैं, तो दूसरी तरफ रणबीर कपूर के पास पाली हिल्स में 35 करोड़ रुपए का घर है. दोनों के घरों में उनकी आराम की हर चीज को शामिल किया गया है.

News Reels

महंगी कारें

आलीशान घर के साथ दोनों के ही पास महंगी कारों की कोई कमी नहीं हैं. इस जोड़ी के पास 2 करोड़ रुपए की लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, 1.76 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़, 2.5 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी63 और 2.3 करोड़ की ऑडी आर8 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhat) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ में एक साथ स्क्रीन शेयर धमाल मचा चुके हैं. इस जोड़ी की इस फिल्म को फैंस का भरपूर मिला.

Ajay Devgn Interview: ऐसा क्या हुआ जो बेटे युग ने जड़ा पिता अजय देवगन को थप्पड़, जानें क्या है पूरा माजरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *