बालोतरा (निसं)। असम के नव नियुक्त राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के गुवाहाटी स्थित राजभवन में आज शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के 150 लोगों ने भाग ले बधाई दी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने बताया कि गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को असम के 31 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली । गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता ने श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में हुए समारोह में कटारिया को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के बाद आगुंतकों ने राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्र की ओर से बधाई दी। बांठिया ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता से भी मुलाकात की। शपथ ग्रहण समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उनके कैबिनेट सहयोगियों, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया, राजस्थान विधानसभा में उप प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ के अलावा कई वरिष्ठ नेता और कटारिया के परिवारजन व परिचित विशेष आमंत्रण पर मौजूद रहे। असम के मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल के विशेष आमंत्रित लोगो का भी स्वागत किया। गुवाहाटी में राजस्थानी प्रवासियों द्वारा भी राज्यपाल कटारिया सहित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने आये राजस्थान से लोगो का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।