दीफू (असम): असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बुधवार को भीषण आग लग जाने के कारण 200 से अधिक घर एवं दुकानें जलकर राख हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लाहौरीजन बाजार और पास के एक रिहायशी इलाके में आग के कारण कई सिलेंडर फट गए वहीं एक वाहन में आग लग गई.
उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू के लिए बोकाजन और नगालैंड के दीमापुर से कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. आग पर पूरी तरह से नियंत्रण करने में कुछ समय लगा.’ अधिकारी ने कहा कि आग के वास्वतिक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस के जमाने में दंगे करने वालों को पनाह मिलती थी, लेकिन अब…’, वडोदरा में पीएम माेदी
उन्होंने कहा, ‘घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गई, 200 से अधिक घर और दुकानें जल गईं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam CM, Assam news, Fire incident
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 23:10 IST