‘अवतार 2’ हुई मंडे टेस्ट में भी पास, किया इतना कलेक्शन, जल्द होगी 200 करोड़ क्लब में शामिल


Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 4: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए महज चार दिन हुए हैं और इसने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, हैरतंगेज सीन और वीएफएस को देखकर ऑडियंस हैरान है और फिल्म को भरपूर प्यार दे रही है. भारत में भी ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को थिएटर में जबरदस्त फुटफॉल मिल रह है. चलिए जानते हैं फिल्म के मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा?

अवतार द वे ऑफ वाटरने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया?
 2009 में आई ‘अवतार’ के 13 साल बाद ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ रिलीज हुई है. ऑडियंस को इस सेकेंड इंस्टॉलमेंट का बेसब्री से इंतजार था. वहीं अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शकर भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा. वहीं अब फिल्म के चौथे दिन यानी सोमवार का कलेक्शन भी आ गया है. बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का मंडे टेस्ट भी बेहद शानदार रहा है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने सोमवार यानी चौथे दिन 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 147.30 करोड़ रुपये हो गया है.

 


अवतार 2′ की लागत 250 मिलियन डॉलर्स है
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ जिस रफ्तार से कलेक्शन कर रही है उसे देखते हुए जल्द ही फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. वहीं अगर फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉरमेंस देती रही तो ये दूसरे वीकेंड तक ये कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि ‘अवतार 2’ की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:-अशोक पंडित ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ ट्रोलिंग से की ‘पठान विवाद’ की तुलना, विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये रिएक्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *