अगर भारत की बात की जाए तो यहां पर iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, वहीं iPhone 14 Plus की भारत में कीमत 89,900 रुपये है। इसके अलावा iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये है। और iPhone 14 Pro Max भारत में 1,39,900 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि अमेरिका में iPhone 14 की कीमत उतनी ही है, जितनी की 2021 में iPhone 13 की थी।
अमेरिका में iPhone 14 की कीमत USD799 यानी कि 63,800 रुपये से शुरू है। वहीं iPhone 14 Plus की कीमत USD899 यानी कि 71,700 रुपये है। इसके अलावा iPhone 14 Pro की कीमत USD999 यानी कि 79,700 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत USD1,099 यानी कि 87,700 रुपये है।
आईफोन 14 आईफोन 14 प्लस आईफोन 14 प्रो आईफोन 14 प्रो मैक्स
भारत: 79,900 रुपये Rs 89,990 रुपये 1,29,900 रुपये 1,39,900 रुपये
अमेरिका: $799 $899 $999 $1,099
भारतीय करेंसी में कन्वर्टिड: 63,800, 71,700, 79,700, 87,700
यूएस का iPhone 14 भारत में इस्तेमाल कर सकते हैं: अगर आपने यूएस से आईफोन 14 को खरीदा है और भारत में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले नेटवर्क प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करके अपना नंबर एक फिजिकल सिम से ई-सिम में करना होगा। ई-सिम को Jio, Airtel और Vodafone Idea समेत की मुख्य भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा सपोर्ट मिलता है।
iPhone 14 Pro Max की यूके में क्या कीमत होगी: कीमत की बात की जाए तो iPhone 14 Pro Max की कीमत यूके में £1,199 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 1,09,800 रुपये होगी।
यूएस से खरीदे गए iPhone 14 पर भारत में वारंटी है: अगर आपने iPhone 14 सीरीज का फोन यूएस से खरीदा है तो आपको उसकी वारंटी भारत में भी मिलती है।