अमिताभ बच्चन को दिलों जान से पसंद करती थीं रेखा


Rekha On Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क के चर्चे एक जमाने में खूब हुए. ऐसे में जहां रेखा कई मौकों पर अमिताभ के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए देखी गईं, वहीं अमिताभ ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा. अमिताभ और रेखा एक साथ कुल 10 फिल्मों में नजर आए और सभी में इनकी कमाल की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी के किस्से आज भी मशहूर हैं. दोनों ने पब्लिकली अपने प्यार का तो इजहार नहीं किया, लेकिन रेखा कई बार बातों-बातों में अमिताभ के लिए अपना इश्क बयां कर चुकी हैं.

रेखा ने की अमिताभ की तारीफ 
रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में एक बार अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांध दिए थे. सिमी ने रेखा से अमिताभ को लेकर सवाल क्या किया, रेखा खुद को रोक नहीं पाईं और एक के बाद उनकी तारीफों के कसीदे पढ़ने लगीं. यहां तक कि उन्होंने यह तक कबूल कर लिया कि वे बिग बी से प्यार करती हैं. हालांकि उन्होंने बाद में इस बात को यह कहकर दबाने की कोशिश की कि हर इंसान को अमिताभ से प्यार है. इस इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि अल्लाह मियां ने एक ही इंसान में सारी खूबियां दे दी हैं और कभी-कभी वे यह सोचकर हैरान होती हैं कि भला एक ही इंसान में इतनी सारी खूबियां कैसे हो सकती है.

‘सिलसिला’ थी आखिरी फिल्म 

इस इंटरव्यू में रेखा ने यह भी माना था कि वे अमिताभ बच्चन जैसे व्यक्तित्व से आज तक नहीं मिली हैं. एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू ने एक बात तो साफ कर दी थी कि उनके जीवन में बिग बी का बहुत प्रभाव था. रेखा की बातों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था. बता दें, साल 1976 में पहली बार रेखा और अमिताभ को फिल्म ‘दो अनजाने’ में साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. यह दोनों की साथ में पहली फिल्म थी. यह जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आई कि बाद में एक के बाद एक इन्होंने10 फिल्में कीं. सिलसिला इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी.

News Reels

ये भी पढ़ें:

‘बरसात के अंधे को सबकुछ हरा दिखता है… SRK पर बरसे KRK, बोले- जल्द होगा पब्लिक की पावर का अहसास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *