हाइलाइट्स
अमरूद का जूस पीने से कब्ज और पेट की अन्य समस्याएं नहीं होती हैं.
अमरूद के जूस में विटामिन ए होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाता है.
Benefits of Guava Juice: सर्दियों के मौसम में अमरूद खूब मिलता है. यह फल अन्य फलों के मुकाबले सस्ता भी होता है. इस वजह से भी लोग इसे खूब खाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद पेट के लिए बहुत बढ़िया फल होता है. इसके सेवन से कब्ज की समस्या नहीं होती है. अमरूद का जूस पीना भी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. यह आपको हाइड्रेटेड रखता है. अमरूद के जूस में विटामिन सी भरपूर होता है और विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत करता है. अमरूद का फल हो या फिर जूस, दोनों ही डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बेस्ट माने गए हैं. यह नेचुरल लैक्सेटिव की तरह काम करता है. इसमें फाइबर भी काफी होता है, जो पेट संबंधित समस्याओं को दूर रखता है.
अमरूद के जूस में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें एनर्जी, विटामिन ए, सी, ई, लाइकोपीन, एंटीऑक्सीडेंट्स, मैंगनीज, फोलेट, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट्स, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, फाइटोकेमिकल्स, फाइबर, आयरन आदि होते हैं. आइए जानते हैं अमरूद का जूस पीने के फायदे क्या होते हैं.
इसे भी पढ़ें: सुपर फ्रूट है अमरूद, इसकी पत्तियां भी हैं लाभकारी, जानें इस ‘विदेशी फल’ के औषधीय गुण
अमरूद का जूस पीने के फायदे
1. टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार, अमरूद के जूस में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. इस तरह अमरूद का जूस पीने से वजन बढ़ने की टेंशन नहीं होती है. यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है.
2. इसमें विटामिन सी काफी अधिक होता है, इसलिए यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाता है. यह शरीर को इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. प्रतिदिन विटामिन सी का इनटेक इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है. अमरूद का जूस पीकर आप सर्दियों में होने वाली समस्याएं से भी बचे रह सकते हैं.
3. कई तरह के विटामिन जैसे विटामिन सी, ई और मिनरल्स से भरपूर होने के कारण यह स्किन के लिए भी बेहतरीन ड्रिंक है. विटामिंस और मिनरल्स में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो एक्ने, मुहांसों की समस्या का इलाज करने में कारगर साबित होते हैं. अमरूद का जूस पीने से झुर्रियों, बढ़ती उम्र के लक्षणों से भी बचाव होता है.
इसे भी पढ़ें: सफेद और गुलाबी अमरूद में कौन है ज्यादा हेल्दी? एक्सपर्ट से जानें दोनों में फर्क और इस फल के फायदे
4. जैसा की अमरूद में डायटरी फाइबर होता है, जो पेट की सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है. चाहे आप अमरूद खाएं या इसका जूस पिएं, कब्ज की समस्या आपको परेशान नहीं करेगी. डाइजेस्टिव डिसऑर्डर से भी बचे रहने के लिए अमरूद के जूस का सेवन करना फायदेमंद होता है.
5. अमरूद के जूस में विटामिन ए भी अच्छी मात्रा में होता है. विटामिन ए आंखों की रोशनी बढ़ाने और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. इसके सेवन से आंखों में होने वाले इंफेक्शन, मोतियाबिंद आदि के जोखिम को भी कम करता है. ऐसे में डेली डाइट में अमरूद का जूस जरूर शामिल करें. आजकल बच्चों की भी आंखें कम उम्र में ही खराब हो जाती हैं, उन्हें भी इस जूस को जरूर पिलाएं.
6. डायबिटीज के मरीजों के लिए अमरूद खाना बेस्ट होता है. आप इसका जूस भी पी सकते हैं, क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है. अमरूद में ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है. अमरूद का फल हार्ट हेल्थ के लिए भी बेस्ट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy Foods, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 16:30 IST