Celebs On Tabassum Death: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं और दूरदर्शन पर देश के पहले टीवी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ से तगड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) अब हमारे बीच नहीं रहीं. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया, जिसके बाद आज यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. एक दिग्गज अभिनेत्री का अचानक चले जाना बेहद ही दुखद खबर है. उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर देखने को मिल रही हैं. कई सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
अब जन्नत के और भी फूल खिलेंग- अदनान सामी
तबस्सुम को याद करते हुए जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “तबस्सुम साहिबा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. हम टीवी पर उनकी प्यारी, मुस्कुराती और सिग्नेचर स्टाइल को कभी नहीं भूलेंगे जिसने हमारा दिल जीता. ‘अब जन्नत के और भी फूल खिलेंगे गुलशन गुलशन..’”
Saddened to learn the news that Tabassum Sahiba has passed away. We will never forget her adorable, smiling & signature style on Television that won our hearts.
“Ab Jannat Ke Aur Bhi Phool Khilainge Gulshan Gulshan…”News Reels
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون🤲
#Tabassum pic.twitter.com/xG68GC3Xl5
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) November 19, 2022
उन्हें कभी उदास नहीं देखा- अशोक पंडित
इस दुख की घड़ी में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, “कोई भी शब्द आपकी आवाज और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व के साथ न्याय नहीं कर सकता. उन्हें कभी उदास नहीं देखा. वो हमेशा पॉजिटिव एनर्जी से भरी रहती थीं और उसे हर तरफ फैलाया करती थीं. आपकी बहुत याद आएगी तबस्सुम जी. फिल्म और टेलीवीजन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. ओम शांति!”
No words can do justice to your voice & ever smiling personality .
Never saw her sad . Always full of positive energies which she used to spread around .
Will miss you #Tabassum ji .
A great loss to d film & tv industry .
Heartfelt condolences to the family .
ॐ शान्ति !
🙏 pic.twitter.com/7hR5MMGs7H
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 19, 2022
नावेद जाफरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उनकी मुस्कान ने लाखों चेहरों पर मुस्कान लाई. हमेशा पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर. एक शानदार वक्ता, लेखक और कवि. वो परिवार थीं और हमलोग आपको हमेशा याद करेंगे तबस्सुम आंटी.”
Her smile put a smile on millions of faces.The room lit up with her persona and radiant smile.Always full of positive energy. A brilliant speaker,writer &poet.She was family and we will always miss @tabassumgovil aunty 🙏. #tabassum #riptabassum pic.twitter.com/81o7sQ8wJ5
— Naved Jafri (@NavedJafri_BOO) November 19, 2022
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने लिखा, “आत्मा को शांती मिले तबस्सुम जी. अगर आप नहीं होती तो हमारा बचपन अधूरा होता. ओम शांति!”
Rest in Peace Tabassum ji 🙏🏻 our childhood would be incomplete had u not been there 💔🙏🏻 #OmShanti #rip #TabassumGovil pic.twitter.com/WiyEjF1K4n
— Urvashi Dholakia (@Urvashi9) November 19, 2022
यह भी पढ़ें-