अजय देवगन और मोहनलाल नहीं, ये शख्स है ‘दृश्यम 2’ का असली हीरो


Drishyam 2 Writer: एक साल पहले जिस तरीके से साउथ सुपरस्टार मोहन लाल (Mohan Lal) की मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे. ठीक उसी राह पर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की लेटेस्ट फिल्म यानी ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का हिंदी रीमेक चल पड़ा है. पहले वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’ ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में हर तरफ ‘दृश्यम 2’ की चर्चा हो रही है, लेकिन साउथ और बॉलीवुड में ‘दृश्यम 2’ की सफलता का श्रेय पर्दे के पीछे रहे डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) को जाता है.

इस शख्स की खोज है ‘दृश्यम’

साल 2013 में जीतू जोसेफ ने मोहनलाल स्टारर साउथ फिल्म ‘दृश्यम’ पार्ट वन को लिखा है और डायरेक्ट किया. फिल्म सुपरहिट साबित हुई, इसके बाद 2015 में बॉलीवुड में अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम’ को डायरेक्ट बेशक निशिकांत कामत ने किया, लेकिन लेखक का कार्यभार जीतू जोसेफ के कंधे पर ही रहा. ऐसे में 7 साल बाद भी वहीं कहानी रिपीट हुई है 2021 में साउथ फिल्म ‘दृश्यम 2’ आई और अब 2022 में इसका हिंदी रीमेक आया है और सक्सेस के नए कीर्तिमान रच रहा है. साफ शब्दों में कहा जाए तो जीतू जोसेफ की असली खोज ‘दृश्यम’ है. जीतू ही वह शख्स हैं, जिन्होंने हम सब के लिए ये शानदार सस्पेंस थ्रिलर बनाया है. 




इन फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं जीतू जोसेफ

‘दृश्यम और ‘दृश्यम 2’ के अलावा जीतू जोसफ (Jeethu Joseph) बतौर डायरेक्टर और लेखक कई फिल्में बना और लिख चुके हैं. दरअसल साल 2007 में डिटेक्टिव फिल्म से बतौर डायरेक्टर जीतू ने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के लेखक जीतू जोसेफ ने मम्मी एंड मी, माय बॉस, मोमिरीज, लक्ष्यम, आधी, मिस्टर एंड मिसेज राउडी और द बॉडी जैसी फिल्मों को लिखा और डायरेक्टर किया है. हालांकि जीतू के करियर की सबसे बड़ी सफलता ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी ही रही है. 

यह भी पढ़ें- ‘दृश्यम 2’ को सफलता मिलते ही अजय देवगन ने Bholaa को लेकर दिया हिंट! सामने आया ये दमदार वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *