International Film Festival of India closing Ceremony: 20 नवंबर से गोवा में आयोजित हुआ भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2022) अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस 53वें फिल्म फेस्टिवल का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की. चलिए आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं.
अक्षय कुमार रहे मौजूद
इस क्लोजिंग सेरेमनी पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी मौजूद रहे. एएनआई से बात करते हुए फिल्म फेस्टिवल के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, “भारत सुपरपावर बनने की ओर बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं. हमारे यहां कई भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं.”
India is moving towards becoming a superpower. The maximum number of films are made in India. Our films are produced in several languages: Actor Akshay Kumar at the 53rd International Film Festival of India (IFFI) in Goa pic.twitter.com/Vq9XcSw6j7
— ANI (@ANI) November 28, 2022
News Reels
राणा दग्गुबाती ने कही ये बात
साउथ के जाने-माने अभिनेता और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) भी फिल्म महोत्सव के आखिरी के दिन पर मौजूद रहे. एएनआई से बातचीत में राणा ने फिल्म फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा, “फिल्म महोत्सव स्वतंत्र फिल्मों के लिए एक इकोसिस्टम बन जाता है.” राणा ने महोतस्व को स्वतंत्र आवाज के लिए एक पुल की तरह बताया. उन्होंने ये भी कहा कि गोवा आकर अच्छा लगा.
Film festivals become an ecosystem for independent films. Festivals become that real bridge for independent voices to showcase themselves. It feels great to be in Goa: Actor Rana Daggubati at the 53rd International Film Festival of India (IFFI) in Goa pic.twitter.com/ffLTfZaBje
— ANI (@ANI) November 28, 2022
अनुराग ठाकुर ने की चिरंजीवी की तारीफ
फिल्म महोत्सव के समापन पर साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की मौजूदगी रही. उनके बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमारे समय के सुपरस्टार चिरंजीवी जी को बधाई, जिन्हें इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. उनका लगभग 4 दशकों और 150 से अधिक फिल्मों का शानदार करियर रहा है. उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है.”
Goa | Congratulations to the superstar of our times Chiranjeevi Ji who has been conferred with Indian Film Personality of the Year award.He has had an illustrious career spanning nearly 4 decades&over 150 films that have left audiences spellbound: Union min Anurag Thakur at IFFI pic.twitter.com/sXVr7y1fdX
— ANI (@ANI) November 28, 2022
आयुष्मान खुराना भी आए नजर
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी फिल्म महोत्सव के आखिरी दिन पर शिरकत की. उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
#AyushmannKhurrana at #IFFI2022 closing ceremony.#IFFIGoa #IFFI53Goa @ayushmannk pic.twitter.com/0kqnhrAWs8
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 28, 2022
‘गो गोवा गोन’ जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले फिल्मकार राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि ये उनका चौथा आईएफएफआई (IFFI) है और इसमें शामिल होकर उन्हें अच्छा लगा.
I am happy to be a part of #IFFI53. This is my fourth IFFI.
And after the pandemic, it’s heartening to see that it is grown in size, bazaars and events. I am glad and thankful that my movie also make its way to this #IFFI
– Producer Raj Nidimoru#AnythingForFilms pic.twitter.com/SdSmSp7JJm
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2022
जाने-माने गीतकार एआर रहमान (A R Rahman) और फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) जैसे सितारे भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के इस महोत्सव में मौजूद रहे.
#IFFI53 In-Conversation Session explores ‘Future of Content’
Moral foundation of mankind should be strong to meet the technological challenges: @arrahman
My fear is not about AI replacing me, but whether I will be able to adapt to it: @shekharkapur
🔗https://t.co/wY9y0cfl9o pic.twitter.com/jNBbi9N7oX
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2022
यह भी पढ़ें-
‘सस्ती वाली साड़ी भी पहन लेती तो देखने लायक होता’, बिकिनी पहनने पर ऐसे ट्रोल हुईं नेहा भसीन