अंबानी ने टाटा समूह के एन चंद्रशेखन की तारीफ की


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

अंबानी ने कहा, ‘आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा समूह के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन को पाकर हम गौरवान्वित हैं। वह कारोबारी समुदाय और युवाओं के लिये सही मायने में प्रेरणास्रोत हैं।’

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने मंगलवार को टाटा समूह के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने नमक से लेकर सॉफ्टेवयर बनाने वाले समूह की हाल के वर्षों में शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है।
यहां पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में चंद्रशेखरन के साथ मंच साझा करते हुए अंबानी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में टाटा समूह के बड़े कदम प्रेरणादायक हैं।

अंबानी ने कहा, ‘‘आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा समूह के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन को पाकर हम गौरवान्वित हैं। वह कारोबारी समुदाय और युवाओं के लिये सही मायने में प्रेरणास्रोत हैं।’’
अंबानी विश्वविद्यालय के संचालन मंडल के अध्यक्ष हैं जबकि टाटा संस के प्रमुख दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा, ‘‘अपने दृष्टिकोण, दृढ़ विश्वास और समृद्ध अनुभव के साथ उन्होंने हाल के वर्षों में टाटा समूह की शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है।’’

अंबानी ने कहा कि चंद्रशेखरन ने भविष्य के कारोबार में टाटा के प्रवेश का नेतृत्व किया है। समूह ने उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जो बड़े कदम उठाए हैं, वे प्रेरणादायक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम हमें बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिये नई ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की क्षमता में उनके भरोसे को दर्शाता है।
अंबानी ने कहा, ‘‘यदि भारत को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महाशक्ति बनना है, तो यह राष्ट्र की सोच के साथ काम करने वाले कई प्रमुख औद्योगिक समूह की संयुक्त इच्छा और पहल के माध्यम से संभव है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *